संविधान शाला -2

दिनांक 21-03-24 से 22-03-24 को नागरिक अधिकार मंच संस्था द्वारा ;यूथ हॉस्टल रानीताल में दो दिवसीय संविधान षाला का आयोजन किया गया। जिसमे भोपाल, हरदा, टिमरनी, मवई, मंडला व जबलपुर शहर के 25 यूथ इस कार्यषाला में उपस्थित रहे।