संविधान शाला -3
दिनांक 23 मार्च दिन रविवार को नागरिक अधिकार मंच के तत्वधान में मदन महल होटल गैलेक्सी में संविधान शाला–3 आयोजन किया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री पंकज स्वामी एवं श्री योगेश गनोरे उपस्थित रहें। कार्यक्रम में अरमान फाउंडेशन सें ट्रांसवीमेन अब्दूल रहीम और निजमोहन व जन साहस सें श्री राजू चैधरी जी उपस्थित रहे। आयोजित संविधान शाला–3 कार्यक्रम में अंबेडकर नगर, लाल कुआं, संजय नगर, बागडा दफाई, रविदास नगर और परसवाडा सें 36 युवाओं नें भाग लिया। कार्यक्रम…