बी. आर. आंबेडकर जयंती समारोह
दिनांक 14 अप्रेल 2024 को मां चण्डीधाम मंदिर बादषाह हलवाई मंदिर पोलीपाथर में नागरिक अधिकार मंच द्वारा डॉ. बी. आर. आंबेडकर जयंती मनाई गई जिसमें सबसे पहले बच्चों द्वारा केक काटा गया। कार्यक्रम का संचालन युवा साथी ईषा चौधरी द्वारा गीत गाकर किया गया। साथ ही बच्चो द्वारा डांस की प्रस्तुतियां की गई। कार्यक्रम स्थल में 200 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे |









