दिनांक 25/6/2024 को संविधान जागरूकता मंच के अंतर्गत कलेक्ट्रेट जनसुनवाई के माध्यम से आंबेडकर नगर शासकीय माध्यमिक शाला पोली पठार स्कूल को हाई स्कूल में परिवर्तित करने हेतु ज्ञापन दिया गया। । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शासकीय स्कूल 2010 से संचालित हो रहा है, लेकिन स्कूल केवल आठवीं कक्षा तक ही है। 10 फरवरी 2024 को पोली पठार में आयोजित आमसभा में लोक निर्माण मंत्री माननीय राकेश सिंह जी ने आम जनता की मांग पर शिक्षा मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी के अनुमोदन से लोकसभा चुनाव के बाद शासकीय माध्यमिक शाला पोली पठार को हाई स्कूल में परिवर्तित करने का वादा किया था, लेकिन नए वर्ष 2024/2025 का सत्र शुरू हो गया है, लेकिन स्कूल उन्नयन के संबंध में अभी तक सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। शासकीय माध्यमिक विद्यालय पोली पठार में अध्ययनरत 98% बच्चे अनुसूचित जाति वर्ग से हैं, अधिकांश लड़कियां कक्षा 8 के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं क्योंकि हाई स्कूल वहां से दूर है। कुछ परिवार गरीब हैं और ऑटो का किराया नहीं दे सकते हैं, जिसके कारण उनकी पढ़ाई बाधित होती है, इसलिए संविधान जागरूकता मंच के तहत युवाओं ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय पोली पठार स्कूल को हाई स्कूल में परिवर्तित करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। जिसमें एडवोकेट काजल चौधरी, ज्योति ईशा रूपा श्रुति आशना सुमित बंसल, रेयान कबीर शामिल रहे।

