आज दिनांक 4 जनवरी 2026 को बेन मोहल्ला रामपुर में नागरिक अधिकार मंच के द्वारा असंगठित क्ष्रेत्र के कामगारों की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी, प्रपत्र सुधार एवं पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया गया |
इस सामाजिक सुरक्षा शिविर में संस्था के द्वारा 25 असंगठित कामगारों का संबल कार्ड हेतु आवेदन, 4 मजदूरों का समग्र के लिए आवेदन, 13 मजदूरों को संबल कार्ड डाउनलोड कर प्रदान किया गया और 4 मजदूरों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया, कुल 47 मजदूरों ने लाभ प्राप्त किया |
इस शिविर के आये हुए मजदूरों के दस्तावेज का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि अधिकांश मजदूरों के दस्तावेज में विभिन्न प्रकार की त्रुटिया है, जिसके कारण उनका भवन निर्माण कार्ड का आवेदन नहीं किया जा सका और मजदूर सरकार की बनाई गई योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे है|
इस कार्यक्रम में सुरेश बेन (सामाजिक अध्यक्ष), भगवानदास बेन, संतोष बेन, अमित बेन, सतीश बेन, अमित बेन, अक्कू बेन, राकेश बेन और प्रवीण बेन आदि क्ष्रेत्रीय नागरिको का सराहनीय योगदान रहा |
संस्था की ओर से सुश्री पूजा भुर्रक, श्रीमति एंजलीना सालोमन, सुश्री गायत्री साहू, विकास कुमार, शुभम चौधरी और शिव कुमार ने मजदूरों के पंजीयन में अपनी अपनी जिम्मेदारियों निर्वाह किया |
