दिनांक 28, 29 और 30 जुलाई 25 को नागरिक अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं और वालंटियर को “संविधान से समाधान “ कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नागरिक अधिकार मंच के 13 कार्यकर्त्ताओ ने भाग लिया | इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में “वी द पीपल्स अभियान” नई दिल्ली से सुश्री इशिता, मोबेस्सिरा खानम और जे. पी. वर्मा उपस्थित रहे|
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षको द्वारा बहुत सरल में भाषा में प्रतिभागियों को गतिविधि और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से मौलिक अधिकार और इन अधिकारों को प्राप्त करने के लिए अनुच्छेदों और राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और बताया कि अनुच्छेद 21 (प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार) समुदाय की अधिकांश समस्याओ का हल है प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को केस स्टडी के माध्यम से इस जानकारी के लिए तैयार किया गया कि समुदाय के किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में कैसे हम बता पायेगे कि लोगो के किस मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है और समुदाय अपने उन मौलिक अधिकारों को संविधान के किस अनुच्छेद और राज्य के नीति निर्देशक तत्व और योजनाओं के आधार उसका हल प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए प्रतिभागियों को आवेदन लिखने के तरीको का अभ्यास कराया गया | कार्यक्रम अंत में इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण को पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को “वी द पीपल्स अभियान” नई दिल्ली और नागरिक अधिकार मंच, जबलपुर के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गयाइस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूजा भुर्रक, विकास खोबरागाड़े, शुभम चौधरी, अभिषेक चौधरी, कौशल कबीर, अन्जलीना सालोमन, अभय चौधरी, ईशा चौधरी, कविता चौधरी, शालू कोल, इशिका सैनी, पूनम चौधरी और अनामिका रैदास उपस्थित रही |




