डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती समरोह 2025
दिनांक 14 अप्रैल 2025 को नागरिक अधिकार मंच और संविधान जागरूकता फोरम के तत्वाधान में बादशाह मंदिर पोली पाथर में भारतरत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर की 134वी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में में बच्चों और युवाओं के द्वारा केक काट कर किया, इसके उपरांत युवाओं ंके द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया, व बच्चो के द्वारा सांकृति नृत्य प्रस्तूत किया इस कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलायें, पुरूष और युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य…