Browsed by
Month: July 2024

संविधान शाला -2

संविधान शाला -2

दिनांक 21-03-24 से 22-03-24 को नागरिक अधिकार मंच संस्था द्वारा ;यूथ हॉस्टल रानीताल में दो दिवसीय संविधान षाला का आयोजन किया गया। जिसमे भोपाल, हरदा, टिमरनी, मवई, मंडला व जबलपुर शहर के 25 यूथ इस कार्यषाला में उपस्थित रहे।

कबीर कला संवाद -1

कबीर कला संवाद -1

दिनांक 09/06/24 को रानीताल यूथ हॉस्टल जबलपुर मे कबीर जन विकास समूह, नागरिक अधिकार मंच व षेडो संस्था टिमरनी के सहयोग से कबीर कला संवाद का आयोजन किया गया, इस आयोजन में कबीर जन विकास समूह, समतर बैंड व जबलपुर के डब्बल जी व स्थानीय कबीर पंथी साथियो द्वारा मिल कर इस काल संवाद अपनी अपनी प्रस्तुति दी।

नए मास्टर प्लान में शहरी गरीबो स्थान देने की मांग

नए मास्टर प्लान में शहरी गरीबो स्थान देने की मांग

2024 में फिर से जबलपुर का मास्टर प्लान बनाया जाना है जिसमें यह तय किया जाएगा कि भविष्य में शहर में कौन कहां रहेगा? और शहर की कौन सी जमीन का उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाएगा। पिछले मास्टर प्लान में शहर में गरीबों की स्थिति को स्पष्ट रूप से चिन्हित नहीं किया गया था और उनके लिए कोई जमीन आरक्षित नहीं की गई थी इसलिए इस ज्ञापन के माध्यम से हम जबलपुर के आगामी मास्टर प्लान में निम्नलिखित मांगों को शामिल करने की अपील करते हैं –

Advocacy for High School

Advocacy for High School

दिनांक 25/6/2024 को संविधान जागरूकता मंच के अंतर्गत कलेक्ट्रेट जनसुनवाई के माध्यम से आंबेडकर नगर शासकीय माध्यमिक शाला पोली पठार स्कूल को हाई स्कूल में परिवर्तित करने हेतु ज्ञापन दिया गया। ।

बी. आर. आंबेडकर जयंती समारोह

बी. आर. आंबेडकर जयंती समारोह

दिनांक 14 अप्रेल 2024 को मां चण्डीधाम मंदिर बादषाह हलवाई मंदिर पोलीपाथर में नागरिक अधिकार मंच द्वारा डॉ. बी. आर. आंबेडकर जयंती मनाई गई जिसमें सबसे पहले बच्चों द्वारा केक काटा गया। कार्यक्रम का संचालन युवा साथी ईषा चौधरी द्वारा गीत गाकर किया गया। साथ ही बच्चो द्वारा डांस की प्रस्तुतियां की गई। कार्यक्रम स्थल में 200 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे |