
विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम
आज दिनांक 5 जून 2025 को नागरिक अधिकार मंच के तत्वाधान में स्थानीय शासकीय माध्यमिक शाला पोलीपाथर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम अतिथियों और महिलाओं के द्वारा 10 आम, नीम और अशोक के वृक्ष लगाये गए , इस कार्यक्रम में अधिवक्ता अरविन्द श्रीवास्तव जी और शाला प्राचार्य शर्मा जी उपस्थित रहे |
वृक्षरोपण कार्यक्रम के बाद अधिवक्ता अरविन्द श्रीवास्तव जी ने महिलाओं से अनुरोध किया कि आप सभी मात्ये है और जैसे बच्चे को छोटे में विशेष ध्यान रखा जाता है उसके बाद बच्चा स्वयं धीरे धीरे बढ़ाता जाता है ठीक इसी प्रकार प्रारंभ के चार पांच माह आप लोगो को इन पेंड़ो को देखभाल करना होगा उसके बात यह स्वयं ही विकसित हो जावेगे , यह आप लोगो अच्छी पहल है आज दुनिया को वृक्ष लगाकर ही बचाया जा सकता है |



इस कार्यक्रम में कौशल कबीर, संपत्ति देवी, सुषमा चौधरी, उषा चौधरी, अनीता चौधरी, आरती गोयल, प्रभा चौधरी, सुनीता चौधरी, छोटी बाई, उर्मिला कोल, ज्योति चौधरी, ईशा चौधरी और कविता चौधरी उपस्थित रहे
