दिनांक 28 दिसंबर २०२५ को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया वार्ड के चण्डाल भाटा स्थित संत रविदास भवन में भवन निर्माण मजदूर, संबल कार्ड पंजीयन एवं दस्तावेजो के निरीक्षण हेतु नागरिक अधिकार मंच के तत्वाधान में विशेष पंजीयन शिविर आयोजित किया गया|
इस शिविर में 16 भवन निर्माण मजदूर व घरेलू काम-काजी महिलाओं के संबल कार्ड के लिए पंजीयन हेतु दस्तावेज प्राप्त हुए एवं इस शिविर में कुल 34 लोगो के पंजीयन मजदूरी कार्ड के लिए हुए है। तथा शिविर में 2 ई-श्रमिक कार्ड बनाये गये तथा 3 लोगों के जाति-प्रमान पत्र के लिए डाक्यूमेंट जमा हुए हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्था की ओर से विकास कुमार, अन्जलीना सलोमान, शुभम चौधरी और गायत्री साहू ने ने सराहनीय योगदान दिया और कार्यक्रम में स्थानीय निवासी गोपाल चौधरी, विष्णु चौधरी, करण चौधरी और ललित चौधरी का विशेष सहयोग रहा |