नागरिक अधिकार मंच, जबलपुर द्वारा सेंटर फॉर साईट नेत्र हॉस्पिटल के सहयोग से स्थानीय भड्पुरा अधारताल, नेताजी सुभाषचंद्र वार्ड 42 में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया |
इस शिविर के आयोजन से भड्पुरा अधारताल के स्थानीय निवासियों में बड़ा उत्साह रहा और इस शिविर में लगभग 70 महिला पुरुष ने अपना अपना नेत्र परीक्षण का लाभ प्राप्त किया, कार्यक्रम में पधारे स्थानीय पार्षद महेश राजपूत ने संस्था कार्य की प्रशंसा की और इस तरह के कार्य के लिए सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया |
इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से पूजा भुर्रक, विकास खोब्रागडे, अन्जलीना सालोमन, शुभम चौधरी, गायत्री साहू एवं सेंटर फॉर साईट नेत्र हॉस्पिटल की डॉक्टर्स की टीम और स्थानीय प्रतिनिधि जीतेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा |

