
डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती समरोह 2025
दिनांक 14 अप्रैल 2025 को नागरिक अधिकार मंच और संविधान जागरूकता फोरम के तत्वाधान में बादशाह मंदिर पोली पाथर में भारतरत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर की 134वी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में में बच्चों और युवाओं के द्वारा केक काट कर किया, इसके उपरांत युवाओं ंके द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया, व बच्चो के द्वारा सांकृति नृत्य प्रस्तूत किया इस कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलायें, पुरूष और युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव, अधिवक्ता राजेन्द्र गुप्ता, अधिवक्ता अरविंद चैधरी और रामरतन यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत अवंती स्व, रिया स्व, आहिल्या स्व, लक्ष्मी और सावित्रीबाई समूह की महिला लीडरर्स ने पौधा देकर किया गया।
श्रीमान रामरतन यादव जी

वर्तमान समय में संविधान को तोडने का कार्य चल रहा है सरकार हमारे बच्चों की शिक्षा की बात नही करती वो सिर्फ धर्म की बात करती है गरीब के बच्चों के स्वास्थ पर बात नही करते होनहार बच्चों के हाथ में तलवार झंडे पकडाते है हमें अपने बच्चों को इनसे बचाना होगा। धर्म किसी को मरने को नही कहता वो हमारा व्यक्तिगत बात है संविधान को मानने वाले लोग है और जय भीम बोलने से स्वर्ग नही मिलेगा क्योकि बाबा साहब ने कहा था मुझें पुजने की नही पढने की जरूरत है स्वर्ग किसने देखा है स्वर्ग नर्क की बात पाखंडी बाबा करते है आज हम साइंस की दुनियां में जी रहें है जहा पर कल्पना दचावला और सुनीता विलियमस जैसे अंतरिक्षयान पर जा रहे है, बाबा साहब ने जो रास्ता दिखाया है लोग उस रास्ते पर नही चलते है इन्ही संम्बोधन के साथ एक बार आप सभी को फिर से आंबेडकर जयंती की शुभकानायें।
श्रीमान अरविंद श्रीवास्तव जी

सभी उपस्थित माताओं, बहनो और बच्चो को आंबेडकर जयंती की श्ुभकामनायें आयोजको ने अच्छी परंपरा शुरू की पौधे देने की इसके लिए आयोजको को घन्यवाद। डाॅ आंबेडकर की 134वी जयंती सबको मनाना चाहिए आज उनके ही कारण सबको बोलने की आजादी है बराबरी का अधिकार है ये सब बाबा साहब के संविधान बनने के बाद से ही संभव हुआ। बच्चों को संविधान को जानने की जरूरत है जो गलत गतिविधि यात्रायें निकाली जाती है उनमें बडी जाति के लोग नही होते और ना उनके बच्चें होतें वों गरीब, दलित, अशिक्षित और पिछडा वर्ग के लोगों के बच्चें होते है जब तक हम आंबेडकर जी को नही पढेगें संविधान को नही पढगें तो हम और हमारी आने वाली पीढी उनके बनायें गयें गलत गतिविधियों का शिकार होते रहेगे और हम हर वर्ष इसी तरह जयंती मनाते रहेगे। बाबा साहब ने संविधान में दलितों की बात की है जिसमे आदीवासी, महिला और पिछडों की बात की है संविधान के माध्यम सें हम लोगो को समझकर आगे पढना है और जातिवाद को मिटना है। दलित अंदोलन कमजोर पड रहा है दलितो पर आत्याचार हो रहे है सर्वण अपना प्रभुत्व जमा रहे है और इसमे सफल भी हो रहे है हमें संविधान को संभालकर रखना होगा।
श्रीमान राजेन्द्र गुप्ता जी

बाबा साहब की 134वी जयंती की बधाई, बाबा साहब ने संविधान बनाते समय हम भारत के लोग शब्द का प्रयोग किया था, पर आज लोग भारत देश को हिंदुराष्ट्र बनाने में लगे हुयें है। हिन्दू मुस्लिमों में दंगा करवाते है उनको शिक्षा के सवाल पर कोई बात नही करनी। बाबा साहब नें कहा शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाडेंगा पर जब हमारे लोग पढें लिखे लोग सरकार से सवाल करते है तो उनको देश विरोधी ओर आतंकवादी कहते है उनको हमारे सवालों का जवाब देने में तकलीफ होती है। आज के युवाओं को अपना इतिहास जानने की जरूरत है माता सावित्रीबाई फुल,े फातिमा शेख, जिन्होने अपने जीवन का उदेदश्य बालिकाओं को शिक्षित करने का बनाया, पर स्कूलों में शिक्षा की देवी सरसवती जी को बताते है अगर हम अपना इतिहास पढें होते या पढते तो स्कूलों में बतायें गयें बातो पर सवाल करते। इसलिए शिक्षित बनो संगठित रहो और संर्घष करों।
श्रीमान अरविंद चैधरी जी

आप सभी नगर वासियों को बाबा साहब की जयंती की हार्दिक शुभकानायें, बाबा साहब के विषय में बात करे तो बहुत वक्त लग लगेगा, विश्व में ऐसी कोई जगह नही जहा बाबा साहब की जयंती ना मनाई जाती हों। आप सबको ज्ञात हो की सरकारी स्कूलो की की दशा खराब हो गई फ्री राशन नें लोगो को निकम्मा बना दिया उनको अरक्षण प्राप्त है और जो हमारे लिए अरक्षण है उनका विरोध करते है अरक्षण का विरोध जैन, पारसी, बौध्य नही ब्राम्हण करते है। ब्राम्हाणवादी व्यवस्था ने जातिवाद बनाया है और ये जातिवाद व्यवस्था कभी खत्म नही होगी, जयादा समय ना लेते हुयें आप सबको पुनह आंबेडकर जयंती की बधाई।
श्रीमान शिव कुमार जी
आप सभी को भारतरत्न बी आर आंबेडकर जी की जयंती की बहुत, बहुत शुभकामनायें, अकसर अरक्षण के नाम पर दलितो को कोसा जाता है की तुमको को अरक्षण का लाभ मिला है पर क्या अरक्षण का सही, सही लाभ हमारे लोगो को मिला है? हम सिर्फ बदनाम ही होते है अरक्षण का लाभ तो ब्राम्हाण ले रहे है। आप किसी सरकारी विभाग में जाकर देखो सारे जगह दुबे, श्रीवास्तव, पांडे, तिवारी, शुक्ला और मिश्रा जी ही है हम बस बदनाम होते है अरक्षण के नाम पर। गरीबी के कारण बच्चो की पढाई बीच में छुट जाती है पर कोई कहता है की गरीबी के कारण मेरी शराब छुट गई क्योकि शराब जुआ के लिए कर्ज मिल जायेगा लेकिन पढाई के लिए कर्ज नही मिलता आप लोगो ने कभी सुना है की बेटी या बेटे के पढाई के लिए कर्ज लिया है? क्योकि व्यवस्था ही ऐसी बनाई गई है।
आचार्य श्री मान डब्बल कबीर जी और उनकी टीम
के द्वारा आंबेडकर पर अपने गीतो के माध्यम से बताया की अगर भीम न होते तो बहुजन का हाल क्या होता।
साथियों का सहयोग मजदूर युनियन के साथी रतन चैधरी और संदीप चैधरी जी के द्वारा आंबेडकर जयंती पर हलवा बनवाकर वितरित किया गया। कार्यक्रम के अखिर में साथी शिव कुमार जी सभी साथियों, अतिथियों, संविधान जागरूकता फोरम के युवा साथियों और महिला लीडरर्स का आभार व्यक्त किया और इसी के साथ कार्यक्रम का सफलतापुर्ण समापन हुआ।





