क्ष्रेत्र की समस्याओ के लिए महिलाओं ने विधायक कार्यालय में मांगपत्र दिया

क्ष्रेत्र की समस्याओ के लिए महिलाओं ने विधायक कार्यालय में मांगपत्र दिया

आज नागरिक अधिकार मंच के तत्वाधान में अवन्ती स्व सहायता समूह बागडा दफाई की महिलाओं ने विधायक श्री राकेश सिंह के कार्यलय पहुच अपनी समस्याओ को लेकर एक मांग पत्र दिया |

मांगपत्र के माध्यम से महिलाओं ने कहा कि हम सभी लोग बागडा दफाई पोलीपाथर, ग्वारीघाट वार्ड के निवासी है जो आपकी विधान सभा का क्ष्रेत्र है, और आज हम सभी महिलाए आपके समक्ष इसलिए आये क्योकि हम लोग अब बस्ती की समस्याओ से तंग आ चुके है| आज हमारी बस्ती आपराधिक गतिविधियों का अड्डा बन चुकी है, यहाँ अपराधियों का जमावड़ा रहता है और हम बिजली, सफाई और पानी जैसी मौलिक और जीवन के आवश्यक तत्व के लिए भटकना पड़ता है, जिसके हमारा जीवन दूभर हो गया है| चुनाव के पहले सभी लोग आते थे किन्तु अब चुनाव के बाद हमारी समस्यों को देखने वाला कोई नहीं है| जबकि हमारे संविधान में अनुच्छेद 21 जीवन जीने के अधिकार का संरक्षण करता है, और जीवन जीने के लिए आवश्यक जरूरतों को सरकार और जनप्रतिनिधियों को आम जनता को उपलब्ध कराने तथा जनता के अधिकारों के संरक्षण का निर्देश देता है|

 इसलिए हम महिलाए आपसे विनम्र मांग करते है कि हमारी  बस्ती में आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी के लिए सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाए जाये,  बस्ती में रोड नालियों का सीमेंटीकरण किया जाये, लोगो को गर्मी में पानी की समस्या को हल करने के लिए बोरिंग कराई जाये, बस्ती में लगे खम्भों में लाइट की व्यवस्था की जाये |

ज्ञापन को लेते हुए विधायक प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अधिकारियों को भेज कर समस्याओ को निरीक्षण कर उन पर कार्य किया जावेगा

इस कार्यक्रम रेशमा कोल, सुषमा कोल, उर्मिला कोल, कमला कोल, गायत्री कोल, ब्रजकुमारी  कुमारे, अमीषा कोल, मनो कोल और संजना कोल उपस्थित रही|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *