आज नागरिक अधिकार मंच के साथियों एवं फील्ड कार्यकर्ताओं द्वारा क्रेशर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मैदानी भ्रमण किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों एवं जरूरतमंद नागरिकों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं, विशेषकर संबल योजना एवं बीओसीडब्ल्यू योजना से जोड़ना तथा उनकी वास्तविक स्थिति का आकलन करना था। फील्ड विजिट के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने संबल कार्ड के लिए आवेदन किए। इस प्रक्रिया में यह तथ्य सामने आया कि कई ऐसे हितग्राही थे जिनके संबल कार्ड पहले से ही बने हुए थे, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। जब उनके द्वारा नए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई, तब पोर्टल पर यह स्पष्ट हुआ कि वे पहले से पंजीकृत हैं। ऐसे सभी हितग्राहियों के संबल कार्ड तत्काल डाउनलोड कर उन्हें उपलब्ध कराए गए, जिससे उन्हें योजना से मिलने वाले लाभों की जानकारी मिल सकी।
वहीं जिन श्रमिकों के संबल कार्ड अब तक नहीं बने थे, उनके नए आवेदन कराए गए। आज कुल 6 नए संबल कार्ड के लिए आवेदन किए गए तथा 22 हितग्राहियों के संबल कार्ड डाउनलोड कर वितरित किए गए। इसके साथ ही भ्रमण के दौरान भवन निर्माण श्रमिकों को बीओसीडब्ल्यू योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें समग्र आईडी में ई-केवाईसी कराने, बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय कराने की प्रक्रिया समझाई गई, ताकि उनके बीओसीडब्ल्यू कार्ड की प्रक्रिया आगे बढ़ सके। इस मैदानी प्रयास से श्रमिकों में जागरूकता बढ़ी और वे सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित हुए।
